करम पर्व मेला 2025 की तैयारी शुरू

करमयती दीदियों को मिलेगा प्रोत्साहन, अगली बैठक 3 अगस्त को

By SANJEET KUMAR | July 25, 2025 10:06 PM
an image

करम पर्व मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर परसपानी रंगमंच मैदान में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि जो करमयती दीदी समूह डाली लेकर रंगमंच पहुंचेगा, उस समूह को प्रोत्साहन स्वरूप 501 रुपये दिये जाएंगे. प्रत्येक टीम में कम से कम 12 करमयती दीदियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, साथ ही सभी को करम ड्रेस पहनकर आना होगा. आगामी 3 अगस्त को मेला आयोजन को लेकर एक और बैठक बुलायी जाएगी, जिसमें नवयुवक समिति का गठन किया जाएगा. बैठक में मोहन महतो, कार्तिक महतो, उमाकांत महतो, दीपक महतो, मनोहर महतो, मदन महतो, गौतम महतो, त्रिलोचन महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version