देश की एकता और समृद्धि के लिए करें दुआ : संजय

कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे श्रम नियोजन मंत्री, हज यात्रियों को किया विदा

By SANJEET KUMAR | May 28, 2025 11:42 PM
feature

गोड्डा सहित राज्य से हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को विदा करने राज्य के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. श्री यादव ने हज यात्रियों से मुलाकात के बाद संबोधित करते हुए कहा कि हज यात्रा में जाने वाले लोग खुशनसीब हैं. वहां जाकर अपने व देश के साथ ही राज्य के विकास और समृद्धि के लिए दुआ मांगें. श्री यादव ने कहा कि झारखंड सरकार उनकी सहायता के लिए नौ हज सेवकों को साथ भेज रही है, ताकि कोई कठिनाई नहीं हो. हजियों के लिए उत्तम व्यवस्था को लेकर श्री यादव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की. एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के मंत्री गुलाम रब्बानी ने संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की. इस दौरान राज्य हज को-ऑर्डिनेटर सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने बताया कि दो फ्लाइट 620 हाजियों को लेकर जद्दा के लिए प्रस्थान किया है. झारखंड से कुल 13 सौ हज यात्री हैं. गोड्डा के 35 हज करने वाले यात्री भी शामिल हैं. शेष 141 हज यात्री हैं, जिसमें गोड्डा के कुल 10 हाजी अंतिम उड़ान भरेंगे. मौके पर झारखंड एवं बंगाल हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मो आफताब आलम, हज समन्वयक खुर्शीद अनवर भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version