श्रमदान करने वाला ही कहलाता है श्रमिक : एएन नायक

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में मनाया गया मजदूर दिवस

By SANJEET KUMAR | May 2, 2025 11:23 PM
an image

राजमहल कोल परियोजना के उर्जानगर राजमहल हाउस में मजदूर दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में परियोजना क्षेत्र के कर्मी एवं यूनियन के नेता सम्मिलित होकर मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के हक एवं अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने कहा कि मजदूर दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस होता है. मानसिक एवं शारीरिक रूप से श्रम किया जाता है, जो भी व्यक्ति किसी भी तरह का श्रमदान करता है, वह श्रमिक कहलाता है. श्रमिकों के बदौलत ही राजमहल परियोजना विस्तार के साथ-साथ कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच में अपना परचम कोल इंडिया में लहरा रहा है.

18 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर परियोजना ने स्थापित किया रिकॉर्ड

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version