ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में गुरुवार को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कार्यालय में यूनियन का झंडा फहराया गया एवं शहीद बेदी पर शहीद मजदूरों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर यूनियन के सचिव रामजी साह ने कहा कि मजदूर 1886 में अपने हक एवं अधिकार को लेकर शिकागो शहर में लड़ाई लड़ी थी. इसमें कई मजदूर शहीद हुए थे. उस समय मजदूरों को बंधुआ मजदूर बना कर कार्य कराया जाता था. मजदूरों के आंदोलन से मजदूर वर्तमान समय में अपने हक एवं अधिकार को पाया है. राजमहल परियोजना में मजदूर के हक एवं अधिकार के लिए यूनियन हमेशा लड़ती रहती है. मजदूरों की आवाज को यूनियन हमेशा उठाने का कार्य किया है.
संबंधित खबर
और खबरें