गोड्डा जिले में सर्पदंश का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में दो महिलाओं की सांप काटने से मौत हो गयी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि दोनों ही मामलों में समय पर चिकित्सा नहीं मिल सकी, जिससे एक बार फिर अंधविश्वास और जागरूकता की कमी पर सवाल खड़े हो गये हैं. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर मोहल्ले की है, जहां 32 वर्षीय सीमा देवी को गुरुवार देर रात घर के काम के दौरान विषैले सांप ने डस लिया. परिवारजन तुरंत उपचार के लिए नहीं ले जा सके और इलाज में देरी के कारण सीमा देवी ने दम तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दूसरी घटना ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के धरनीचक गांव की है. 35 वर्षीय रीना कुमारी को गुरुवार रात सोते समय सांप ने डस लिया. लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़-फूंक के लिए गांव के विषहरी स्थान ले गये. जब स्थिति बिगड़ने लगी, तब जाकर उसे शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने पुष्टि किया है कि महिला को अस्पताल लाने में अत्यधिक देरी हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें