राजाभिट्ठा को नया प्रखंड बनाने की प्रक्रिया शुरू, स्टेडियम के पास चिन्हित की गयी 5 एकड़ भूमि

राजस्व टीम और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि चिन्हित, प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजने की तैयारी

By SANJEET KUMAR | July 30, 2025 11:48 PM
an image

राजाभिट्ठा को प्रखंड का दर्जा देने की दिशा में प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इसी क्रम में बुधवार को राजस्व विभाग की टीम एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय निर्माण हेतु भूमि का चिन्हांकन किया गया. राजस्व उप निरीक्षक सत्यनारायण ठाकुर एवं अंचल अमीन कानदन हेंब्रम के नेतृत्व में राजाभिट्ठा स्टेडियम के पास 5 एकड़ भूमि का चयन कर ट्रेस नक्शा तैयार किया गया. राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि जिला विकास शाखा द्वारा जारी पत्र के आधार पर भूमि की रिपोर्ट और नक्शा भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में बोआरीजोर प्रखंड में कुल 22 पंचायतें हैं, जिनमें से 8 पंचायतों को अलग कर राजाभिट्ठा को नया प्रखंड बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. प्रस्ताव में ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों की अनुशंसा भी प्राप्त हो चुकी है. चिन्हित पंचायतों में राजाभिट्ठा, देवीपुर, कुशबिल्ला, बड़ा अमरपुर, बड़ा डूमरहिल, डुमरिया, कुसुमघाटी एवं लीलातरी-1 शामिल हैं. मौके पर मुखिया सुखलाल सोरेन, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य इंद्रजीत पंडित, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव अली हुसैन अंसारी, जर्मन बास्की, सोनाराम सोरेन, अरविंद मरांडी, दिनेश पंडित, संजय मंडल, प्रमोद मंडल समेत कई ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. यह प्रयास राजाभिट्ठा क्षेत्र के लोगों के लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version