डीएलएसए की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने मजदूरों को कानूनी एवं सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसी कड़ी में सदर प्रखंड के कन्हवारा पंचायत भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एलएडीसी आयुष कुमार ने कहा कि मजदूरों की मेहनत पर ही विकास की बुनियाद है. सरकारी व गैर सरकारी उद्योगों में 80 प्रतिशत असंगठित मजदूर कार्य करते हैं. समय के साथ-साथ मजदूरों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं संचालित की गयी. मनरेगा के तहत देश के असंगठित मजदूरों के लिए कम से सौ दिनों के रोजगार की गारंटी दी गयी है. मनरेगा को कानूनी दर्जा भी दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें