लोक अदालत में 39 मामलों का निबटारा, 4.74 लाख की हुई वसूली

इस दौरान विभिन्न सुलहनीय मामलों से संबंधित 39 मामलों का निष्पादन कर 4,74,000 रुपये का समझौता किया गया. निष्पादित मामलों में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 11 मामले और बिजली विवाद से संबंधित एक मामले का निष्पादन किया गया, जिससे 4,44,000 रुपये का समझौता कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2025 7:33 PM
feature

छह न्यायिक बेंच पर पक्षकारों में आपसी सहमति से कराया गया सुलह कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न सुलहनीय मामलों से संबंधित 39 मामलों का निष्पादन कर 4,74,000 रुपये का समझौता किया गया. निष्पादित मामलों में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 11 मामले और बिजली विवाद से संबंधित एक मामले का निष्पादन किया गया, जिससे 4,44,000 रुपये का समझौता कराया गया. एनआइ एक्ट के तहत एक मामले का निपटारा कर 30,000 रुपये का समझौता कराया गया. मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया था. पहली न्यायिक बेंच परिवार न्यायालय के प्रधान जज कक्ष में आयोजित की गयी थी, जिसमें परिवार वाद, मेट्रीमोनियल वाद और 125 सीआरपीसी के वादों की सुनवाई हुई. इस बेंच में परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय मामले की सुनवाई कर रहे थे. दूसरी न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, रेवेन्यू मैटर्स, लेबर डिस्प्यूट और अन्य ट्रिब्यूनल के मामलों की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार पवन एवं डिप्टी एलएडीसी अजीत कुमार ने की. तीसरी न्यायिक बेंच पर बिजली से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निरुपम कुमार एवं सहायक एलएडीसी राहुल कुमार कर रहे थे. चौथी न्यायिक बेंच पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट के मामले, सबजज पंचम प्रवीण कुमार उरांव एवं एसडीजेएम कोर्ट के मामलों की सुनवाई की गयी. इसकी सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा एवं डिप्टी एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह ने की. पांचवीं न्यायिक बेंच पर सबजज प्रथम अमित बंसल एवं सबजज तृतीय के कोर्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई. इस बेंच पर सबजज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बाग एवं सहायक एलएडीसी आयुष राज मामले की सुनवाई कर रहे थे. छठी न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजकल्याण, खालिद रसीद अली अहमद, सतीश कुमार मंडा एवं मुक्ति भगत के कोर्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई. इस बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मुक्ति भगत एवं सहायक एलएडीसी लीली कुमारी सुनवाई कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version