Lok Sabha Election 2024: गोड्डा में चौथी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस के सिर सजेगा ताज, जानें पूरा समीकरण

झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट के लिए मतदान 1 जून को होने वाले हैं. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 2009 से गोड्डा लोकसभा सीट से लगातार बीजेपी के निशिकांत दुबे जीत कर आ रहे हैं. इस सीट पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

By Kunal Kishore | June 3, 2024 3:54 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होने वाले हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड में गोड्डा सहित दुमका और राजमहल लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं. अगर बात करें गोड्डा लोकसभा सीट की तो यहां से कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं.

गोड्डा लोकसभा सीट पर 19 प्रतिशत मुस्लिम आबादी

गोड्डा लोकसभा सीट के धार्मिक समीकरण की बात करें तो यहां हिन्दू आबादी 76 प्रतिशत है. वहीं मुस्लिम आबादी 19 प्रतिशत है और ईसाई आबादी 1 प्रतिशत है.

क्या है जाति समीकरण

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सामाजिक समीकरण की बात करें तो यहां अनुसूचित जनजाति की आबादी 13 प्रतिशत है और 11.11 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति की है. सामान्य और अन्य की आबादी 75.90 आबादी है.

ग्रामीण मतदाता की है अहम भूमिका

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में गांवों में रहने वाले आबादी की संख्या बेहद अधिक है. यहां के 87 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है. 13 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है. इस लिए गोड्डा सीट पर ग्रामीण मतदाताओं का दबदबा है.

तीन जिलों में फैला है गोड्डा लोकसभा क्षेत्र

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र कुल तीन जिलों में फैला है. यह सीट गोड्डा, देवघर और दुमका के जिलों में आती है. गोड्डा लोकसभा सीट में कुल 6 विधानसभा की सीटें हैं. इनमें महागामा, गोड्डा , पौड़याहाट, देवघर, मधुपुर, जरमुंडी की विधानसभा सीटें आती है. इन 6 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें I.N.D.I.A गठबंधन के कब्जे में है और दो पर बीजेपी का कब्जा है.

विधानसभा सीटविधायकपार्टी
1. महागामादीपिका पांडेय सिंहकांग्रेस
2. गोड्डा अमित मंडलबीजेपी
3. पौड़याहाटप्रदीप यादवकांग्रेस
4. जरमुंडीबादल पत्रलेखकांग्रेस
5. देवघर नारायण दासबीजेपी
6. मधुपुर हफिजुल हसनझामुमो

गोड्डा लोकसभा सीट पर मतदाता साक्षरता दर और लिंग अनुपात

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 62 फीसदी लोग साक्षर हैं. 52.36 फीसदी पुरुष वोटर साक्षर हैं, जबकि साक्षर महिला वोटर की हिस्सेदारी 47.64 फीसदी है. इस लोकसभा क्षेत्र का लिंगानुपात 910 है.

वोटर्स की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि

2024 में इस सीट पर कुल 20,25,176 वोटर्स हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,48,884 है तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 9,76,278 है. गोड्डा लोकसभा सीट में पिछले तीन लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2019 में यहां 17,16,766 मतदाता थे. 2014 में 15,90,772 थे. वहीं 2009 में 14,12,253 वोटर्स थे.

वोटिंग परसेंटेज में आया है उछाल

2009 में गोड्डा लोकसभा सीट में कुल 50.98 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 2014 में इस सीट पर करीब 14 प्रतिशत का उछाल आया और कुल 63.82 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. वहीं 2019 में सर्वाधिक 66.80 प्रतिशत लोगों ने वोट किया.

2009 से है बीजेपी का कब्जा

गोड्डा लोकसभा सीट पर 2009 से ही बीजेपी के निशिकांत दुबे का कब्जा है. निशिकांत दुबे ने 2009 में यह सीट कांग्रेस के फुरकान अंसारी को हरा कर जीती थी. इस बार भी बीजेपी ने भी एक बार फिर निशिकांत दुबे के ऊपर विश्वास जताया है. वहीं I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव मैदान में हैं. प्रदीप यादव 2014 से लगातार इस सीट से लोकसभा चुनाव में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें अबतक सफलता नहीं मिली है.

2014 में था त्रिकोणिय मुकाबला

गोड्डा लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के निशिकांत दुबे जीते थे. लेकिन उनके खिलाफ कांग्रेस ने फुरकान अंसारी को उतारा था और जेविएम की ओर से प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे थे. निशिकांत दुबे( बीजेपी) को 36.26 प्रतिशत वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर 30.48 प्रतिशत वोटों के साथ कांग्रेस के फुरकान अंसारी रहे थे और प्रदीप यादव (झाविमो) को 18.44 प्रतिशत वोट मिले थे.

2019 में बीजेपी ने दर्ज की थी शानदार जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने इस सीट से संयुक्त उम्मीदवार प्रदीप यादव(झाविमो) को मैदान में उतारा था. प्रदीप यादव को कुल 37.97 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के निशिकांत दुबे को कुल 53.40 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी.

2024 में ये प्रत्याशी है मैदान में

प्रत्याशी का नामपार्टी
1. निशिकांत दुबे बीजेपी
2. प्रदीप यादव कांग्रेस
3. बजरंगी महथा बीएसपी
4. अनुप कुमार प्राउटिस्ट ब्लॉक, इंडिया
5. अरूण कुमार न्यायधर्मसभा
6. कालीपद मुर्मू सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
7. कुमारी डेलेश्वरी आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
8. केतन कुमार राइट टू रिकॉल पार्टी
9. ज्ञानेश्वर झा जागरूक जनता पार्टी
10. टिपलाल साह लोकहित अधिकार पार्टी
11. ब्रज किशोर पंडित अखिल भारतीय मानवधिकार विचार मंच पार्टी
12. रामेश्वर मंडल पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ( डेमोक्रेटिक)
13. सूरज कुमार अमन भागीदारी पार्टी
14. अभिषेक आनंद झा निर्दलीय
15. अरूण मरीक निर्दलीय
16. उदय शंकर खवाड़े निर्दलीय
17. निलेश कुमार गुप्ता निर्दलीय
18. मुकेश कुमार झा निर्दलीय
19. के रंगय्या निर्दलीय

Also Read : Lok Sabha Election 2024: राजमहल लोकसभा सीट के लिए 17 लाख मतदाता करेंगे 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version