गोड्डा विस के प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव को जीत के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बैजनाथ उरांव ने सर्टिफिकेट प्रदान किया. प्रमाण पत्र लेने के दौरान संजय यादव के साथ उनकी पत्नी कल्पना देवी, पुत्र रजनीश कुमार व राजद नेता थे. वहीं महागामा के एसडीओ आलोक वरन केसरी द्वारा दीपिका पांडेय सिंह को जीत के बाद प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान दीपिका पांडेय सिंह के साथ उनके पति रत्नेश कुमार सिंह व कांग्रेस नेता व समर्थक थे. जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह पोड़ैयाहाट के निर्वाची पदाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल ने भी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. तीनों सर्टिफिकेट विस के तीनों जीते हुए प्रत्याशियों को उनके मतगणना हॉल में प्रदान किया गया. तीनों विस के प्रत्याशियों ने प्रमाण पत्र पाकर अधिकारियों का आभार जताया. कहा कि सबों ने मिलकर बेहतर प्रयास किया है.
संबंधित खबर
और खबरें