गोड्डा को अजमेर से जोड़ेगी नयी साप्ताहिक ट्रेन, गोड्डा को अजमेर से जोड़ेगी नई साप्ताहिक ट्रेन

ट्रेन के उदघाटन की तैयारी में जुटा मालदा डिवीजन, भटौंधा हॉल्ट का शुभारंभ 27 जुलाई को

By SANJEET KUMAR | July 24, 2025 10:54 PM
an image

गोड्डा रेल विकास के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. 26 जुलाई को गोड्डा-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम शाम 4 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन पर होगा, जिसमें मालदा मंडल के डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना किया जाएगा. रेलवे द्वारा गोड्डा जिले के भटौंधा में नये रेल हॉल्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन 27 जुलाई को किया जाएगा. इस अवसर पर भी रेलवे के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. गोड्डा से खुलने वाली यह 15वीं ट्रेन होगी और इसके संचालन को लेकर रेलवे स्टेशन और भटौंधा हॉल्ट पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. नयी ट्रेन सेवा की शुरुआत से जिलेवासियों में भारी उत्साह और प्रसन्नता देखी जा रही है.

सप्ताह में एक दिन चलेगी गोड्डा-अजमेर ट्रेन

धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से लाभकारी

इस ट्रेन सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी, विशेषकर मारवाड़ी समाज और अजमेर शरीफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा एक बड़ी राहत साबित होगी. खाटू श्याम और अजमेर शरीफ जैसे धार्मिक स्थलों के लिए अब सीधा और सुविधाजनक रेल संपर्क उपलब्ध होगा.

गोड्डा से लंबी दूरी की पांचवीं ट्रेन सेवा का शुभारंभ

3 अगस्त से गोड्डा-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित होगा परिचालन

गोड्डा से राजस्थान के दौड़ाई (अजमेर) के लिए प्रस्तावित साप्ताहिक ट्रेन सेवा का नियमित संचालन 3 अगस्त से शुरू हो जाएगा. पूर्व रेलवे के अंतर्गत संचालित यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को गोड्डा से और रविवार को अजमेर के दौड़ाई स्टेशन से रवाना होगी. रेल मंत्रालय के अनुसार, गोड्डा से अजमेर के बीच चलने वाली इस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दो ट्रेन नंबरों 19603/19604 के तहत किया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं. इसका प्राथमिक रखरखाव अजमेर में होगा, जबकि टर्मिनल स्तर की देखरेख गोड्डा में की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version