गोड्डा. विधानसभा चुनाव को लेकर गोड्डा के सिकटिया में गोड्डा पुलिस ने बिहार के बांका व बौंसी अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. इसमें दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ शामिल थे, जबकि गोड्डा से एसडीपीओ अशोक रविदास व बांका तथा धाेरैया से सटे गोड्डा के अलग अलग थानेदार भी बैठक में सम्मिलित हुए थे. विस चुनाव को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने विधि व्यवस्था को लेकर आपसी सामंजस्य बनाने पर सहमति जतायी. सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर अवैध आग्नेयास्त्र, मादक द्रव्य पदार्थ, शराब, नकदी आदि की बरामद करने केा लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्णय लिया. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु विचार-विमर्श किया गया. जिस पर दोनों राज्यों की पुलिस ने सहमति जतायी. इस दौरान आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये आपराधिक चरित्र के लोगों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया. इस बाबत दोनों ओर से जानकारी साझा की जायेगी. पुलिस के द्वारा दोनों स्तर पर अपराधियों की लिस्ट साझा करने पर सहमति जतायी गयी. बैठक में बौंसी, पंजवारा, धोरैया, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, मुफस्सिल, पथरगामा, बसंतराय, मोतिया ओपी के थाना प्रभारी बैठक में थे.
संबंधित खबर
और खबरें