पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह व इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इसके बाद पोड़ैयाहाट के कमली मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सुग्गाबथान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है. नामांकन जुलूस व जनसभा को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं ने रणनीति बना ली है. जनसभा की तैयारी में भाजपा नेता बजरंगी यादव, जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, विधानसभा प्रभारी सुनील पांडे समेत दर्जनों कार्यकर्ता लगे थे. वहीं सीएम हेमंत सोरेन के आगमन पर झामुमो नेता पुष्पेंद्र टुडू, प्रखंड अध्यक्ष अवधकिशोर हंसदा, राजेंद्र दास, युवा अध्यक्ष राजेश हांसदा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें