होमगार्ड कार्यालय में रोस्टर के आधार पर नहीं बांटी जाती है ड्यूटी, वसूली का लगाया आरोप

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | May 18, 2025 10:35 PM
an image

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक अग्रसेन भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महिकांत पासवान एवं संचालन प्रदेश संरक्षक मनोज कुशवाहा ने किया. बैठक के दौरान होमगार्ड नेताओं ने कहा कि जिला समादेष्टा कार्यालय द्वारा होमगार्ड जवानों का कर्तव्य वितरण रोस्टर के अनुसार ना कर मनमाने तरीके से अवैध राशि लेकर किया जाता है. कुछ होमगार्ड जवानों ने कहा कि उन्हें एक वर्ष से भी ज्यादा समय से ड्यूटी नहीं मिला है. जबकि कई ऐसे होमगार्ड जवान हैं, जिन्हें लगातार ड्यूटी में बना कर रखा गया है.

जिला कार्यालय में बड़े पैमाने पर व्याप्त है भ्रष्टाचार : मनोज

15 से 22 जून तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे जवान

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने कहा कि जिला कार्यालय में बड़े पैमाने पर जो यह गड़बड़ी हो रही है. इस मामले से होमगार्ड डीजी को अवगत कराया जाएगा. साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो 15 जून से 22 जून तक होमगार्ड के जवान अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे. इसके बावजूद भी अगर होमगार्ड जवानों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो 30 जून को एक दिवसीय धरना गोड्डा में किया जाएगा. बैठक के दौरान प्रदेश संरक्षक मनोज कुशवाहा ने 11 सदस्य समिति का गठन किया है, जिसमें सद्दाम हुसैन, विजय ठाकुर, बिक्रम पंडित, पवन कुमार साह, अभिषेक आनंद, अमर महतो, धनलाल साह, महिकान्त पासवान, रंजीत रजक, पिंकी कुमारी, जूली कुमारी को सर्वसम्मति से गृहरक्षकों द्वारा चुना गया. नयी तदर्थ कमेटी तत्काल प्रभाव से काम करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version