मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा गांव में सोमवार सुबह एक पारिवारिक विवाद ने एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि सास से झगड़े के बाद आरती देवी (27 वर्ष) ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर स्थिति में परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा लेकर पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. सुशांत ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोड्डा रेफरल अस्पताल भेज दिया. गोड्डा में भी आरती की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को परिजन घर ले आये. सूचना मिलते ही मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के निर्देश पर एएसआई बिपिन बिहारी राय और राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में मृतका के पति साजन मंडल ने बताया कि सास और पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता था. सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी ने कहीं से जहर लाकर खा लिया. एएसआई बिपिन बिहारी राय ने बताया कि महिला से मेहरमा अस्पताल में पूछताछ की गयी थी, जिसमें उसने सास से हुए विवाद को आत्महत्या का कारण बताया था. उन्होंने बताया कि अब तक परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें