सास से विवाद के बाद विवाहिता ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

मेहरमा की घटना, गोड्डा और भागलपुर में चला इलाज, परिजन से पूछताछ में सामने आया कारण

By SANJEET KUMAR | July 22, 2025 11:31 PM
an image

मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा गांव में सोमवार सुबह एक पारिवारिक विवाद ने एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि सास से झगड़े के बाद आरती देवी (27 वर्ष) ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर स्थिति में परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा लेकर पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. सुशांत ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोड्डा रेफरल अस्पताल भेज दिया. गोड्डा में भी आरती की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को परिजन घर ले आये. सूचना मिलते ही मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के निर्देश पर एएसआई बिपिन बिहारी राय और राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में मृतका के पति साजन मंडल ने बताया कि सास और पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता था. सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी ने कहीं से जहर लाकर खा लिया. एएसआई बिपिन बिहारी राय ने बताया कि महिला से मेहरमा अस्पताल में पूछताछ की गयी थी, जिसमें उसने सास से हुए विवाद को आत्महत्या का कारण बताया था. उन्होंने बताया कि अब तक परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version