सुरक्षा को ध्यान में रखकर करें खनन कार्य : ओपी चौधरी

खनन एरिया का निरीक्षण करते सुरक्षा कमेटी के सदस्य.

By SANJEET KUMAR | May 18, 2025 10:50 PM
an image

राजमहल कोल परियोजना के तालझारी खनन क्षेत्र, बसडीहा खनन क्षेत्र, आरसीएमएल साइड, बीएलएस साइड का निरीक्षण ओसीपी पीट सुरक्षा कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया. सुरक्षा कमेटी का नेतृत्व कर रहे खनन मैनेजर ओपी चौधरी ने कहा कि खनन कार्य में सुरक्षा अति आवश्यक होता है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर खनन का कार्य करने को कहा गया. साथ ही जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कार्य करने से दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है. इस दौरान उन्होंने खनन क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा एवं सभी कर्मी को सुरक्षा के सभी सामान पहन कर खनन क्षेत्र मे प्रवेश करने की नसीहत दी. शराब पीकर खनन क्षेत्र में प्रवेश करने से भी मना किया. उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु आने वाला है. इसलिए खनन क्षेत्र में पानी प्रवेश नहीं करे. इसके लिए समुचित व्यवस्था करना आवश्यक है. इस दौरान आरसीएमएल साइड में वर्षा से बचने के लिए समिति सदस्यों द्वारा मॉक ड्रिल कर वर्षा से बचने के लिए उपाय भी बताया गया. मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद, एसएम पालीवार, राम सुंदर महतो, संतलाल लोहार, शीतल यादव, मुकेश कुमार शर्मा, करीम अंसारी, प्रदीप मंडल, लाल बिहारी, एहसान अंसारी, प्रियंदु रंजन, शिव शंकर मरांडी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version