शराब कारोबारी की पिटाई से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम, परिजनों में मातम

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:31 PM
feature

बसंतराय. बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत राहा पंचायत के गोरगम्मा गांव निवासी गिरधारी मंडल (50) को गांव के ही मंशो मंडल (30) , किरण देवी पति मंशो मंडल, गौरी मंडल (40), सरिता देवी पति गौरी मंडल ने बीते शुक्रवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल व्यक्ति का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान गिरधारी मंडल की मौत शनिवार देर रात करीब दो बजे मायागंज अस्पताल में हो गयी. मृतक गिरधारी मंडल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. वह अपने पीछे पत्नी के साथ पांच बेटी और दो बेटा छोड़ गया. चार बेटी का शादी हो चुकी है. इधर, मृतक की पत्नी सुलोचना देवी कि पति के मौत की खबर सुनकर कर हालात काफी गंभीर हो गयी. सुलोचना देवी को बेहतर इलाज के लिए पुलिस की मदद से सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया. मायागंज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को शाम करीब पांच बजे गिरधारी मंडल का शव जब गोरगम्मा गांव पहुंचा, तो परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस से गांव के ग्रामीणों ने शराब माफिया और देशी शराब बनाने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की . अवैध शराब कारोबारी के बारे में दी थी पुलिस को सूचना बीते शुक्रवार को गिरधारी मंडल ने महुआ शराब के कारोबार की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस को शराब बनाने वाले कारोबारी का सुराग दिया था. इसके बाद शराब कारोबारी मंशो मंडल, गौरी मंडल, किरण देवी और सरिता देवी ने मिलकर बल्ला व रॉड से मार कर गिरधारी मंडल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. ग्रामीणों की सहायता से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गिरधारी मंडल कि मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना की सूचना बसंतराय थाना प्रभारी को नहीं दी गयी थी, जब गिरधारी मंडल कि मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तब पुलिस हरकत में आयी. मृतक की पत्नी सुलोचना देवी के फर्द बयान पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version