महागामा बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नागपंचमी पर्व को लेकर श्रद्धा और भक्ति का विशेष उत्साह देखने को मिला. प्रखंड क्षेत्र के हटिया चौक, मंडल टोला, मेहतर टोला सहित अन्य स्थानों पर स्थित विषहरी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने नाग देवता को दूध, लावा और पुष्प अर्पित कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. इस अवसर पर महागामा दुर्गा मंदिर सहित प्रखंड के अन्य मंदिरों में भी पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गयी. संध्या समय में मंदिरों में आरती और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर देर रात तक पारंपरिक देवी गीतों पर झूमते रहे. विशेष रूप से हटिया चौक स्थित विषहरी मंदिर में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूरे क्षेत्र में नागपंचमी का पर्व शांति, श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें