गोड्डा जिले में आज आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. देर शाम डीसी जिशान कमर ने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता किया. श्री कमर के साथ एसपी अनिमेष नैथानी भी शामिल हुए. श्री कमर ने लोगों से आह्वान करते हुए बताया कि आपदा के वक्त सभी सरकार व प्रशासन का अंग बनकर सहयोग करें. मॉक ड्रिल के माध्यम से नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखना और प्रशासन के प्रयास को आम लोगों के बीच पहुंचाना ही उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर नहीं जाना है. यह केवल मॉक है, जो स्वयं की तैयारी है. शाम 4 से 7 बजे तक शहर के कारगिल चौक पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया जायेगा. इसमें वालेंटियर से लेकर एनएसएस, एनवाइके, एनसीसी, होमगार्ड, आपदा मित्र आदि भी साथ रहेंगे. साथ ही इस डमी व मॉक के दौरान कारगिल चौक में आम आदमी को बताया जायेगा कि सायरन बजने का मतलब क्या है. विशेष परिस्थिति में बजने वाले सायरन का मतलब आपदा के आने का द्योतक होगा, जिसे समझाया जायेगा. बताया कि ईसीएल एवं अदाणी पावर क्षेत्र में भी मॉक ड्रिल आयोजित किया जायेगा. लोगों को बिना किसी परेशानी के पूरे विश्वास के साथ जिला प्रशासन को सहयोग करना है.
संबंधित खबर
और खबरें