नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखना व प्रशासन के प्रयास को लोगों के बीच पहुंचाना ही मॉक ड्रिल का उद्देश्य : डीसी

गोड्डा में आपदा प्रबंधन से निबटने को लेकर मॉक ड्रील आज, डीसी-एसपी ने की संयुक्त प्रेस वार्ता

By SANJEET KUMAR | May 6, 2025 11:36 PM
an image

गोड्डा जिले में आज आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. देर शाम डीसी जिशान कमर ने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता किया. श्री कमर के साथ एसपी अनिमेष नैथानी भी शामिल हुए. श्री कमर ने लोगों से आह्वान करते हुए बताया कि आपदा के वक्त सभी सरकार व प्रशासन का अंग बनकर सहयोग करें. मॉक ड्रिल के माध्यम से नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखना और प्रशासन के प्रयास को आम लोगों के बीच पहुंचाना ही उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर नहीं जाना है. यह केवल मॉक है, जो स्वयं की तैयारी है. शाम 4 से 7 बजे तक शहर के कारगिल चौक पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया जायेगा. इसमें वालेंटियर से लेकर एनएसएस, एनवाइके, एनसीसी, होमगार्ड, आपदा मित्र आदि भी साथ रहेंगे. साथ ही इस डमी व मॉक के दौरान कारगिल चौक में आम आदमी को बताया जायेगा कि सायरन बजने का मतलब क्या है. विशेष परिस्थिति में बजने वाले सायरन का मतलब आपदा के आने का द्योतक होगा, जिसे समझाया जायेगा. बताया कि ईसीएल एवं अदाणी पावर क्षेत्र में भी मॉक ड्रिल आयोजित किया जायेगा. लोगों को बिना किसी परेशानी के पूरे विश्वास के साथ जिला प्रशासन को सहयोग करना है.

अफवाहों पर ध्यान नहीं दे आम जनता : एसपी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version