ग्रामीण विकास मंत्री की पहल पर लगा सबमर्सिबल मोटर व स्टार्टर

महागामा शहरी क्षेत्र में आठ दिनों से ठप थी पेयजलापूर्ति

By SANJEET KUMAR | July 19, 2025 11:33 PM
an image

महागामा. महागामा बाजार के लोगों को आठ दिनों से पेयजल आपूर्ति को लेकर हो रही परेशानी पर ग्रामीण विकास सह पंचायतीराज मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए विभाग को सख्त निर्देश दिया. व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही है. इस दौरान श्रीमती पाण्डेय सिंह ने पीएचइडी कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. पीएचइडी कार्यालय में घंटों बैठकर पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर शहरी पेयजलापूर्ति योजना स्थल पर सबमर्सिबल और स्टार्टर की खराबी को ऑन द स्पॉट ठीक कराने कराया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. पदाधिकारियों पर सख्त निर्देश दिया कि जलापूर्ति का स्थायी समाधान करें. ताकि आम लोगों को बार-बार पेयजल संकट से नहीं गुजरना पड़े. मंत्री ने कहा कि हर घर तक पानी पहुंचाना सिर्फ जिम्मेदारी नहीं हमारी प्राथमिकता है. साफ पेयजल हर नागरिक का अधिकार है. मंत्री के निरीक्षण के बाद पीएचइडी कार्यालय परिसर में नया मोटर व स्टार्टर लगा कर जलापूर्ति शुरू की गयी. श्रीमती पांडेय ने पीएचइडी व नगर पंचायत के बीच आपसी तालमेल नहीं रहने की बात को समझाते हुए नगर पंचायत को ही पेयजलापूर्ति व्यवस्था का बागडोर देने का निर्देश एसडीओ आलोक वरण चौधरी को दिया. कहा कि पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करायें. मालूम हो कि बार-बार पीएचइडी कार्यालय से सबमर्सिबल पंप व स्टार्ट जल जाने के कारण महागामा बाजार के 400 घरों में अक्सर पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है. लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ता है. बिजली विभाग की अनदेखी के कारण हो रही परेशानी मंत्री श्रीमती पांडेय ने बिजली विभाग का भी निरीक्षण कर बताया कि उनकी अनदेखी की वजह से बार-बार मोटर व स्टार्टर जल जाता है. महागामा के लोगों को निर्बाध जलापूर्ति होनी चाहिए. इस दौरान एसडीओ आलोक वरण केसरी, जेइ मेघनाथ उरांव, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version