प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

बैठक में संगठन के मजबूती पर दिया गया जोर

By SANJEET KUMAR | May 4, 2025 11:08 PM
an image

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर काॅलेज के प्रांगण में रविवार को प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो आलमगीर आलम ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव उपस्थित हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ अंग वस्त्र देकर श्री यादव को सम्मानित किया. बैठक में संगठन के मजबूती पर बल देते हुए श्री यादव ने कहा कि पंचायत स्तर पर 14 पंचायत से एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और नौ महासचिव का चुनाव कर अविलंब प्रखंड अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी जाये. आगे उन्होंने कहा कि 10 मई को गोड्डा मेला मैदान में संविधान बचाव अभियान को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के महासचिव के राजू प्रदेश प्रभारी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता अपना कीमती समय निकाल कर कार्यक्रम में भाग लें और सफल बनायें. मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला प्रभारी ज्योतेनदर झा, जिप सदस्य अरशद वहाब, चतर्भुज साह, गौरी खेतान आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version