प्रतिनिधि, बसंतराय. प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथिशाला के सभागार में रविवार को गोड्डा जिला के 43वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अंजुमन-ए-तरक्की उर्दू के जेरे एहतमाम कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मो. एहतेशामुल हक और एस.आई. प्रेम मोहन झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि, शायर और शायरा को फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया गया. शोहरत याफता शायरा रौशन हबीबा रौशनी मधुपुर ने अपने शायराना अंदाज़ में जुदाई की आवाज़ को बिखेरते हुए शायरी पढ़कर खूब वाहवाही बटोरी. कोलकाता से आए ख्यातिप्राप्त शायर सुशील साहिल ने जब नज़्म पढ़ी तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्रोताओं ने उनकी सराहना की. देश के ख्यातिप्राप्त शायर डॉ. राधेश्याम चौधरी ने भी अपने शेर पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मशहूर शायर नईमुद्दीन इबारत के कलाम को भी लोगों ने खूब सराहा. वरिष्ठ शायर कलीमुल्ला परवाना, शम्स परवाना, तलहा जिया, शकील शम्सी और आफताब आलम ने भी अपनी खूबसूरत कलाम पेश कर लोगों का दिल जीता. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन-ए-तरक्की उर्दू झारखंड जिला इकाई, गोड्डा जिला के सचिव सुलेमान जहांगीर आज़ाद ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन शायर सुशील साहिल ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें