कर्तव्य, नैतिक मूल्य और राष्ट्र निर्माण पर सीखे कर्मयोग के सूत्र

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | August 3, 2025 11:30 PM
an image

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ललमटिया में दो दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक जेएनवी गिरिडीह से आये मृणाल गनई (पीजीटी वाणिज्य) थे. प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को कर्मयोगी पोर्टल पर पंजीकृत किया गया तथा कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. दूसरे दिन विद्यालय के विशेष कम्प्यूटर कक्ष में कार्यक्रम का उद्घाटन अनुबंधात्मक प्राचार्य महेंद्र राम, उप प्राचार्या हेना फक्र और मुख्य प्रशिक्षक मृणाल गनई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उप प्राचार्या हेना फक्र ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को निरंतर सीखने और आत्मविकास के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य का निर्वहन केवल पद आधारित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें नैतिक मूल्यों और नागरिक निर्माण की भावना भी सम्मिलित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल छात्रों के बल्कि उनके अभिभावकों के माध्यम से भी राज्य की कार्यान्वयन क्षमता को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं. मुख्य प्रशिक्षक मृणाल गनइ ने कहा कि जब हम विकसित राष्ट्र के निर्माण की भावना से कार्य करते हैं, तो हमारी आंतरिक ऊर्जा और क्षमताएं पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाती हैं. उन्होंने प्रतिभागियों को आदर्श कर्मयोगी बनने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण के दौरान दो सत्रों में कुल चार प्रमुख मोड्यूलों पर परिचर्चा आयोजित की गयी. इनमें आदर्श व्यक्ति का निर्माण, राष्ट्रीय कर्मयोगी की विशेषताएं, कर्तव्यबोध और नैतिक व्यवहार जैसे विषय शामिल थे. कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि सभी प्रतिभागियों ने चार्ट पेपर पर कार्यशैली, विचार और निष्कर्ष को प्रस्तुत कर प्रभावशाली प्रस्तुति दी. अंत में दिनभर के प्रशिक्षण की उपलब्धियों की प्रस्तुति कुमारी शिप्रा (पीजीटी-भौतिकी) ने की, जबकि डॉ. विपिन कुमार (पीजीटी-हिंदी) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version