आधुनिक विकास की सच्चाई से कोसों दूर आदिम जनजाति के लोग

गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड की अनदेखी: सड़क की सुविधा से वंचित पाकतड़ी पंचायत के 26 गांव

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:27 PM
an image

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड का एक क्षेत्र, जो पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड की सीमा से सटा हुआ है, विकास के अभाव में कई समस्याओं का सामना कर रहा है. सुंदरपहाड़ी के ग्रामीणों की समस्याएं उनकी दूरस्थता और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को उजागर करती हैं. यहां स्थित बड़ापाकतड़ी पंचायत , जो पहाड़ के शीर्ष पर बसा है, सड़क सुविधा के अभाव में अपनी कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है. इस पंचायत में कुल 26 गांव शामिल हैं, जिनमें सलगामा, पेरतारा, बड़ा और छोटा चामेर, नादोपाड़ा, बड़ा और छोटा पालमा, गढ़गामा, बलानी, राखा, डुमली, घघरी, नादगोड़ा, चमडोड, तेलो, चेबो और चरचरी जैसे गांव प्रमुख हैं. इन गांवों में अधिकांश जनसंख्या आदिम पहाड़िया जनजाति की है. पहाड़ों और उबड़-खाबड़ रास्तों से घिरा यह क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित है, जिससे यहां पहुंचने और बाहर जाने के लिए केवल पगडंडियां ही सहारा हैं. गांवों में किसी भी प्रकार के वाहन ले जाना लगभग असंभव है, जिसके कारण लोग पैदल ही दूर-दराज की यात्राएं करने को मजबूर हैं. गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 7 किलोमीटर पैदल चलकर बलमी गांव तक आते हैं. बलमी पहाड़ के नीचे स्थित है, जहां से लोग अन्य साधनों के जरिए पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के शिमला होते हुए सुंदरपहाड़ी मुख्यालय पहुंचते हैं. यह सफर करीब 50 किलोमीटर लंबा होता है. दूसरा विकल्प तेतरिया के रास्ते प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने का है, लेकिन पैदल यात्रा की दूरी लगभग 15 किलोमीटर होने के कारण इस मार्ग का कम ही उपयोग किया जाता है. गढ़सिंगला, चरचरी, घघरी, नादगोड़ा, डुमली और चमड़ाडे जैसे गांवों के निवासी इसी दुर्गम रास्ते का सामना करते हैं.

ग्रामीणों की व्यथा: विकास से दूर जीवन :

ग्राम प्रधान डोहरा पहाड़िया का कहना है कि स्वतंत्रता के 75 वर्षों बाद भी उनका इलाका विकास से कोसों दूर है. उन्होंने बताया कि सड़क की कमी उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है. प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए कई दिनों की योजना बनानी पड़ती है. उन्होंने सड़क निर्माण की कई बार मांग की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version