अब पांडुबथान स्थित समाहरणालय भवन से होगा सभी कार्यों का संचालन

अब पांडुबथान जाने में बढ़ेगी दूरी और लागत

By SANJEET KUMAR | July 8, 2025 11:32 PM
an image

गोड्डा जिला परिवहन कार्यालय को अब पांडुबथान स्थित समाहरणालय भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर डीटीओ कार्यालय का नया स्थान निर्धारित किया गया, जिसके तहत मंगलवार को पुराने भवन को लगभग पूरी तरह खाली कर दिया गया. गौरतलब है कि पुराने भवन से डीटीओ कार्यालय को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी. उपायुक्त द्वारा हाल ही में जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद से ही कार्यालय को समाहरणालय भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए जा रहे थे. मंगलवार को इस दिशा में अंतिम कदम उठाते हुए कार्यालय को नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में जिला परिवहन कार्यालय कई विवादों से घिरा हुआ था. इसी पृष्ठभूमि में इसे समाहरणालय परिसर में स्थानांतरित किए जाने की संभावना प्रबल हो गयी थी, जिसे अब मूर्त रूप दे दिया गया है. जिला परिवहन कार्यालय, जो वर्षों से लोहियानगर के पीछे स्थित अपने भवन से संचालित हो रहा था, अब पांडुबथान स्थित समाहरणालय भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. पुराने समाहरणालय भवन के पीछे, जिला उद्योग विभाग से सटे इस कार्यालय से आम जनता को कई सुविधाएं सहज रूप से मिल रही थीं. अब कार्यालय के स्थानांतरण के बाद आम लोगों को परिवहन संबंधी कार्यों के लिए पांडुबथान तक लगभग पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को अधिक समय, पैसा और मेहनत खर्च करनी पड़ेगी. पूर्व में डीटीओ कार्यालय के पास बड़ी संख्या में वेंडर और छोटे दुकानदार अपनी आजीविका चलाते थे. कार्यालय के स्थानांतरण से उनकी आय प्रभावित होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version