महागामा पीएचईडी कार्यालय परिसर का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण महागामा बाजार क्षेत्र के लगभग 400 घरों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बारिश के इन दिनों में जब स्वच्छ पानी की आवश्यकता और भी अधिक होती है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की पहल पर त्वरित कार्रवाई की गयी. नगर पंचायत एवं विद्युत विभाग की सक्रियता से जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह वैकल्पिक रूप से ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाया गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पूर्व पीएचइडी कार्यालय की मोटर स्टार्टर जल जाने के कारण लगभग दस दिनों तक पेयजल सेवा बाधित रही थी. ट्रांसफार्मर दोबारा जल जाने से लोगों को फिर एक बार पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने विभाग से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बार-बार की इस समस्या से निजात मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें