डालसा के निर्देश पर सिविल कोर्ट के सामने पेयजल वितरण शिविर लगाया गया. चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोगों के बीच सैकड़ों पानी की बोतलें बांटी गयी. साथ ही बड़ी संख्या में ओआरएस के घोल के पैकेट बांटे गये. कार्यक्रम की शुरूआत पीडीजे सह डालसा के अध्यक्ष रमेश कुमार के हाथाें हुई. उन्हाेंने पैदल चल रहे निर्धन, रिक्शा चालक, ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी आदि के बीच पानी की बोतलें तथा पैकेट आदि का वितरण पीडीजे सहित न्यायिक अधिकारियों ने बखूबी किया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. बताते चलें कि गुरुवार को गोड्डा में काफी चिलचिलाती धूप रही. लोग धूप व गर्मी से परेशान रहे. ऐसे में यह शिविर लोगो के लिए काफी सुकून देने वाला रहा.
संबंधित खबर
और खबरें