गोड्डा में बाइक चोरी रोकने के लिए पुलिस ने तेज की कार्रवाई, दो चोरी की बाइक हुई बरामद

एक बाइक बासुकीनाथ में मिली, दूसरी को बांका जिले में शराब तस्कर से किया गया जब्त

By SANJEET KUMAR | July 22, 2025 11:24 PM
an image

गोड्डा जिले में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में कोर्ट परिसर से चोरी हुई धरणीधर प्रसाद की बाइक के बासुकीनाथ थाना क्षेत्र में मिलने की संभावना जतायी गयी है. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि पुलिस टीम को वहां जांच के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, स्थानीय पुलिस द्वारा बाइक बरामद की जा चुकी है, जिसकी पुष्टि की जा रही है. इसी तरह, पिछले वर्ष अक्टूबर में पथराहाट से चोरी हुई ग्लैमर बाइक (जेएच17आर-4589) को भी बांका जिले में बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, उक्त बाइक को एक शराब तस्कर के पास से जब्त किया गया है. बाइक पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन नाजिर टोला निवासी मोहम्मद हारूण अंसारी की बतायी जा रही है. बरामदगी की सूचना गोड्डा पुलिस और संबंधित आवेदनकर्ता को दे दी गयी है.

बाइक चोर गिरोह सक्रिय, अंतरराज्यीय कनेक्शन भी उजागर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version