गोड्डा जिले में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में कोर्ट परिसर से चोरी हुई धरणीधर प्रसाद की बाइक के बासुकीनाथ थाना क्षेत्र में मिलने की संभावना जतायी गयी है. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि पुलिस टीम को वहां जांच के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, स्थानीय पुलिस द्वारा बाइक बरामद की जा चुकी है, जिसकी पुष्टि की जा रही है. इसी तरह, पिछले वर्ष अक्टूबर में पथराहाट से चोरी हुई ग्लैमर बाइक (जेएच17आर-4589) को भी बांका जिले में बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, उक्त बाइक को एक शराब तस्कर के पास से जब्त किया गया है. बाइक पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन नाजिर टोला निवासी मोहम्मद हारूण अंसारी की बतायी जा रही है. बरामदगी की सूचना गोड्डा पुलिस और संबंधित आवेदनकर्ता को दे दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें