डीसी व पत्नी ने किया रक्तदान, कैंप के माध्यम से 25 यूनिट रक्त संग्रह

समाहरणालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

By SANJEET KUMAR | May 13, 2025 11:13 PM
an image

पिछले कई दिनों से ब्लड बैंक में रक्त की कमी थी. खास कर थैलेसीमिया के मरीज को रक्त डोनेट करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मामले को लेकर डीसी जिशान कमर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाहरणालय में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में स्वयं डीसी व उनकी पत्नी ने एक-एक यूनिट रक्तदान कर लोगों को संबोधित करते हुए जागरूक किया. रक्तदान की अपील करते हुए कहा गया कि रक्तदान समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में समय-समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक मात्रा में रक्त का संग्रह किया जाये और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके. रक्तदान शिविर में डीसी जिशान कमर, पत्नी लूबना कमर, खेल पदाधिकारी प्राण महतो, नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, आदित्य राजहंस, संजीव, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार कोडा, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अक्षय कुमार समसूल अंसरी, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार दास, विमल कुमार, रवि प्रकाश, फैजाम हासमी, दीपक कुमार, संजीव कुमार, हेमंत कुमार बासकी, मेहताब अंसारी, मयंक कुमार श्रीवास्तव एवं मो नसीम अख्तर के साथ एनके के नाम शामिल है. इस दौरान रक्त अधिकोष पदाधिकारी डॉ आकाश कुमार, डॉ जुनेद, लैब टेक्नीशियन मिलन नाग, जयशंकर सिंह, एड्रिकयास हेंब्रम, प्रभात झा, जॉन पहाड़िया, मीरा कुमारी व जूली कुमारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version