श्रीराम लला दर्शन के लिए यात्रियों का जत्था रवाना, स्पेशल ट्रेन ‘आस्था’ को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिखायी हरी झंडी

सांसद ने कहा कि उनके क्षेत्र के हर व्यक्ति को श्रीराम लला का दर्शन कराया जायेगा. इसके लिए हर माह एक बार ट्रेन चलाकर सभी को फ्री दर्शन कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2024 4:37 AM
an image

गोड्डा रेलवे स्टेशन में बुधवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर से ट्रेन पर सवार होकर गोड्डा पहुंचे. डॉ दुबे ने एक साथ दो कार्यक्रमों को संपन्न कराते हुए शाम चार बजे स्टेशन से श्रीराम लला अयोध्या के दर्शन को लेकर स्पेशल ‘आस्था’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देवघर से गोड्डा पहुंचे डॉ दुबे के साथ धर्मपत्नी अनुकांत दुबे भी मौजूद रहीं.

सौगंध जो हमने राम की खायी थी, मंदिर भी मैंने वहीं बनाया है : डॉ दुवे

कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए डॉ दुबे ने कहा कि जाे सौगंध राम की खायी थी, आज मंदिर भी वहीं बन गया है. गोड्डा के लोग भाग्यशाली हैं कि आज यहां से साढ़े छह सौ यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना हुई है. सभी यात्रियों के खाने-पीने व ठहराव की व्यवस्था भाजपा कर रही है. श्री दुबे ने कहा कि श्रीराम चंद्र जी को मंजूर था, इस वजह से पांच मार्च के बदले छह मार्च को उनके ही हाथों हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया, क्योंकि पांच मार्च को दूसरे कार्यक्रम में व्यस्तता थी. बताते चलें कि विशेष ट्रेन आस्था की रवानगी पांच मार्च को किया जाना था, मगर रेलवे विभाग की ओर से किसी कारण वश तिथि में बदलाव कर दिया गया.

श्री दुबे ने कहा कि एक भी व्यक्ति श्रीराम लला के दर्शन से नहीं रहेंगे वंचित

सांसद ने कहा कि उनके क्षेत्र के हर व्यक्ति को श्रीराम लला का दर्शन कराया जायेगा. इसके लिए हर माह एक बार ट्रेन चलाकर सभी को फ्री दर्शन कराया जायेगा. एक भी यात्री दर्शन से वंचित नहीं रहेंगें. श्री दुबे ने कहा कि देवघर से ट्रेन पर चढ़कर गोड्डा आया हूं, बडा सुकून मिला है. रास्ते भर लोग रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर देख रहे थे. गोड्डा व देवघर का विकास होता रहा, मगर बीच में सरैयाहाट हमेशा अछूता रहा. आजादी के बाद वहां के लोगों ने रेल देखा. आज मजाक-मजाक में ट्रेन आ गयी. यही मोदी जी की गारंटी है. डॉ दुबे ने कहा कि 2019 में उन्होंने घोषणा किया था कि देवघर से गोड्डा नामांकन करने ट्रेन से आयेंगे. इसे पूरा किया. अगर पार्टी ने 2029 में टिकट दिया तो नोमिनेशन के बाद यहां से लोगों को रेल पर बैठाकर कहलगांव के बटेश्वर स्थान में ले जाकर भोजन करायेंगे. श्री दुबे ने कहा कि बटेश्वर स्थान में गंगा नदी पर रेलवे पुल बना देगी. डॉ दुबे ने कहा कि मोदी जी हैं, तो सब मुमकिन है.

किसी परियोजना में लगता है 20 साल, सांसद ने तो पांच वर्ष में ही चला दिया ट्रेन

डॉ दुबे ने कहा कि 1995 में मंदार हिल से दुमका रेल परियोजना की आधारशिला रखी गयी थी. योजना को पूरा होने में करीब 20 साल लग गया था. 2015-16 में उदघाटन किया गया. मगर गोड्डा-देवघर परियोजना को मात्र पांच वर्षों में पूरा कर दिया गया.

लोकसभा चुनाव के लिए राजीव मेहता को किया इलेक्शन एजेंट घोषित

डॉ दुबे ने मंच से ही घोषणा किया कि लाेकसभा चुनाव में उनके इलेक्शन एजेंट के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव मेहता काम करेंगे.

देवघर-गोड्डा रेल सेवा शुरू होने से त्योहार जैसे नजारा, महिला, बुजुर्ग व छात्रों का जताया आभार
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version