निर्धारित रूट से ही निकलेगा मुहर्रम जुलूस : एसडीओ

मुहर्रम पर्व को लेकर मेहरमा में शांति समिति की बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | July 2, 2025 11:36 PM
feature

मेहरमा थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने की, जबकि मौके पर महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी और एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद भी उपस्थित रहे. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और मुहर्रम कमेटी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताजिया और जुलूस के स्थानों की जानकारी अधिकारियों को दी. एसडीओ ने सभी से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की और कहा कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी शांति व्यवस्था बनाये रखें. एसडीपीओ ने सख्त लहजे में कहा कि मुहर्रम जुलूस केवल पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाले जायें, अन्यथा संबंधित कमेटी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रत्येक जुलूस में स्थानीय वोलंटियर नियुक्त करने और डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया गया. बैठक में एसआई ज्ञानदीप, सहदेव प्रसाद, बिपीन बिहारी पांडेय, नरेंद्र शेखर आजाद, मृत्युंजय सिंह, रमेश कुमार, मो. औरंगजेब, मो. परवेज आलम, शीला देवी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर : थाना प्रभारी

जुलूस में नियमों के पालन पर दिया जोर

आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर हनवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने की. इस दौरान पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो भी मौजूद रहे.

निशान की ऊंचाई 14 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, वाद्य यंत्र धीमी गति के हो तथा डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सोशल मीडिया पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी. धर्म विशेष पर आपत्तिजनक या भड़काऊ चैटिंग से बचने और दूसरों को भी इससे रोकने की अपील की गयी. उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आह्वान करते हुए पुलिस ने आयोजकों से हर संभव सहयोग की अपेक्षा जतायी. बैठक में जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान, कोयला पंचायत मुखिया नौशाद आलम, मंजूर आलम, शकीरा आलम, संतोष यादव, अब्दुल गनी, आलमगीर आलम, बद्री शाह, जीछू रविदास समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version