मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार की शाम पथरगामा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ कोकिला कुमारी, बीडीओ नितेश कुमार गौतम, इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी और थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य, विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवी व शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे. पदाधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम सौहार्द और अनुशासन के साथ मनायी जाये और यदि कोई भी समस्या या अफवाह उत्पन्न हो, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. प्रशासन हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें