गोड्डा जिले के विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के फ्रंट ऑफिस में पारिवारिक विवाद से जुड़ी सुनवाई के दौरान एक दंपति के बीच सुलह करायी गयी. वर्षों पुराने विवाद को भुलाकर पति-पत्नी ने साथ रहने का निर्णय लिया. इसके बाद महिला की विदाई करायी गयी और दोनों को सुखी दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गयी. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोबंधा गांव निवासी मुस्तफा अंसारी और उनकी पत्नी तस्लीमा खातून से जुड़ा है. दोनों के बीच आपसी विवाद के चलते पिछले दो वर्षों से अलग-अलग रह रहे थे. विवाहिता तस्लीमा खातून ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट ऑफिस में पूर्व वाद दाखिल (प्री-लिटिगेशन शिकायत) करते हुए न्याय की गुहार लगायी थी.
संबंधित खबर
और खबरें