इन दिनों क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. बुधवार को सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश शाम तक जारी रही, जिससे ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हनवारा नदी भी उफान पर है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गयी है. लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहने लगा है. सदर गांव और मोहल्लों में जलजमाव से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. हनवारा बाजार स्थित नाले का पानी सड़कों पर फैल गया, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है. परसा रोड पर जलजमाव के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी. हनवारा के मिल्की चौक रोड पर भी जलजमाव की स्थिति बनी रही. सड़क पहले से ही कई स्थानों पर जर्जर है, जिससे बारिश के पानी ने हालात और भी बिगाड़ दिये हैं. गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों और दोपहिया सवारों को खासा जोखिम उठाना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें