महागामा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 स्थित टीचर्स कॉलोनी में जलजमाव की समस्या विकराल होती जा रही है. बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी राहुल कुमार, अंबुज मिश्रा, राजेश यादव, अजय कुमार, कुमोद रंजन ठाकुर, जयप्रकाश रजक, ठाकुर महतो, परमानंद रजक, शालिग्राम यादव, डॉ. अभिषेक सानू, सच्चिदानंद सिंह एवं संतोष यादव ने बताया कि कॉलोनी में नाला निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा जल का निकास संभव नहीं है, जिससे सड़क पर हर समय पानी भरा रहता है. उन्होंने कहा कि मोहल्ले में लगभग 50 घरों के लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. अंधेरे में जलभराव के बीच चलने पर कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलना और स्कूल या अन्य कार्य पर जाना मुश्किल हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें