योगिनी स्थान पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम : सीओ

पिकनिक स्पॉट पर विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन की बैठक अंचल अधिकारी कार्यालय कक्ष में सीओ कोकिला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीडीओ नितेश कुमार गौतम, थाना प्रभारी रामसूरत यादव, सी आइ उमेश वैद्य आदि मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:57 PM
an image

तस्वीर-36 विधि व्यवस्था को लेकर बैठक करते सीओ एवं बीडीओ प्रतिनिधि, पथरगामा नववर्ष 2025 के आगमन व पिकनिक स्पॉट पर विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन की बैठक अंचल अधिकारी कार्यालय कक्ष में सीओ कोकिला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीडीओ नितेश कुमार गौतम, थाना प्रभारी रामसूरत यादव, सी आइ उमेश वैद्य आदि मौजूद थे. बैठक में चर्चा की गयी की सिद्ध शक्तिपीठ योगिनी स्थान में एक जनवरी को हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं. ऐसे में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सी ओ कोकिला कुमारी, बीडीओ नितेश कुमार गौतम, थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया. निर्णय लिया कि नववर्ष के दिन जितने भी वाहन आयेंगे. सभी वाहन को पार्किंग जोन एनएच के पुल पर रहेगा. योगिनी स्थान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. दूसरी तरफ वाहन का पार्किंग जोन बारकोप हाट के पास रहेगा. योगिनी मंदिर परिसर तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पिकनिक स्पॉट पर भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. योगिनी पहाड़, मनोकामनाथ महादेव मंदिर समेत पिकनिक स्थल पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version