पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार को बोआरीजोर थाना परिसर, राजाभीठा थाना परिसर एवं ललमटिया थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं चौकीदारों ने मिलकर श्रमदान करते हुए परिसर की साफ-सफाई की. बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि थाना परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी पहचान है, और हमें इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. थाना प्रभारी ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए. यह देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि भारत एक स्वच्छ राष्ट्र बने. उनके इस सपने को साकार करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. स्वच्छता अभियान से न केवल वातावरण बेहतर होता है, बल्कि यह स्वस्थ जीवन की ओर भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें