गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 30 जून को मन की बात कार्यक्रम को संबाेधित करेंगे. 30 जून को प्रसारित होनेवाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के दांड़े गांव के लोगों से बात करेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री दांड़े गांव की बेटी प्रेरणा मिश्रा से मन की बात साझा करेंगे. प्रेरणा मिश्रा गांव में रहकर महिला संगठन चलाते हुए स्टार्ट अप के माध्यम से इ-काॅमर्स बिजनेस चला रही है. इसको लेकर गोड्डा भाजपा की ओर से भी लोगों को कार्यक्रम में जुड़ने का संदेश दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से दांड़े गांव तक प्रधानमंत्री की नजर डालने के लिये गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की बड़ी भूमिका बतायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें