2014 में भाजपा के उम्मीदवार ने प्रदीप यादव को दिया था कड़ा मुकाबला

2009 में पहली बार झामुमो छोड़ भाजपा से लड़े थे प्रशांत मंडल, 24133 मत के साथ मिला था तीसरा स्थान, 2014 में भाजपा से चुनाव लडे़े पोड़ैयाहाट के नये चेहरे के रूप में देंवेंद्रनाथ सिंह मात्र 11218 वोट के अंतर से प्रदीप यादव से हारे थे

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:20 PM
feature

गोड्डा. राजनीति में ऊंट किस करवट बैठ जाये किसी को पता नहीं है. बड़े-बडे सूरमा भी राजनीति के मैदान में औधे मुंह गिर जाते हैं, तो कभी प्यादा भी राजा व मंत्री को धरासायी कर देता है. वस्तुत: इस खेल में बिगाड़ने व बनाने का काम केवल जनता पर है. पोड़ैयाहाट विधान सभा में भी ऐसा नजारा पिछले चुनाव में देखा गया है, जब वहां टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ऐसे धुरंधर की हवा भी बंद हो गयी तो कहीं तिनके ने भी कमाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं 2009 की जब पहली बार भाजपा से मोह भंग हो जाने के बाद अपनी खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने वाले तीसरी बार के विधायक प्रदीप यादव के साथ झामुमो छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रशांत मंडल व जेएमएम के तीन बार सांसद व विधायक रह चुके सूरज मंडल के बीच मुकाबले में भाजपा का प्रर्दशन तीसरे स्थान पर रहा. प्रदीप यादव को जहां 61140 वोट मिला. वहीं 30104 वोट सूरज मंडल को तथा 24133 वोट पर ही प्रशांत कुमार को संतोष करना पड़ा. बताते चलें कि प्रशांत कुमार को भी क्षेत्र की जनता ने तीन बार विधायक बनाया था. मंडलद्वय को इस चुनाव में जितना वोट मिला था, उतना वोट अकेले प्रदीप यादव के पास था. इस चुनाव में भाजपा को बेहतर नहीं कर पायी थी. इस सीट से लगातार 2000 से भाजपा जीत रही थी. इस बार तीसरे स्थान पर रही. मगर 2014 के चुनाव में सामान्य-सा कार्यकर्ता देंवेंद्रनाथ सिंह के भाजपा से टिकट मिलने पर लगातार चार बार से चुनाव जीत रहे प्रदीप यादव को भी कड़ा मुकाबला दिया. श्री यादव से मात्र 11218 वोट से ही हार गये. चुनाव में देवेंद्रनाथ सिंह को 52818 व प्रदीप यादव को 64036 मत मिले थे. अगर 2019 की भी बात की जाये तो इस बार भी भाजपा के गजाधर सिंह ने जमकर लोहा लिया था. मगर 2014 के चुनाव का मुकाबला जेवीएम के लिए कड़ा माना जाता है. इस बार पुन: भाजपा की ओर से देवेंद्रनाथ सिंह को पार्टी का टिकट देकर रेस का घोड़ा बनाया है. देखना है आगे हाेता क्या है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version