गोड्डा शहर के साकेतपुरी मुहल्ले में कोबरा सांप मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पिछले कुछ दिनों में मुहल्ले के तीन से चार घरों में खतरनाक और विषैला कोबरा सांप देखा गया है, जिससे स्थानीय लोग बेहद भयभीत हैं. सांप मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोबरा सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. बावजूद इसके, सांपों के लगातार दिखाई देने से लोगों में चिंता और डर व्याप्त है. मालूम हो कि कोबरा एक अत्यंत विषैला सांप है और इसी कारण सर्पदंश से इस क्षेत्र में तीन-चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस वजह से स्थानीय लोग विशेष सतर्कता बरत रहे हैं. वे घरों में संभलकर चलने के साथ-साथ अपने आस-पास सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय कर रहे हैं. वन विभाग ने भी लोगों से अनुरोध किया है कि सांप दिखने पर तुरंत विभाग को सूचित करें और सांपों से दूरी बनाये रखें.
संबंधित खबर
और खबरें