दांड़े-कंवराडोल मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी शराब दुकान में हैंडओवर से ठीक पहले बड़ी चोरी की घटना सामने आयी है. दुकान के संचालक जटाशंकर उपाध्याय ने पोड़ैयाहाट थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी में बताया है कि चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और ₹1.68 लाख मूल्य की शराब की पेटियां चुरा लीं. इसके साथ ही काउंटर के ड्रावर में रखे ₹5,000 नकद भी चोरों ने उड़ा लिये. शुक्र की बात यह रही कि दुकान में रखी ₹1.50 लाख की नकदी, जो दूसरे कमरे में थी, चोर उसे छू भी नहीं पाये. चोरी की घटना के दौरान चोरों ने शराब की कई पेटियां बाहर निकालते समय चार बियर की पेटियां दुकान के सामने ही छोड़ दीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान में एक सुरक्षा गार्ड नियुक्त है जो सामान्यतः रात भर ड्यूटी पर रहता है. लेकिन घटना वाली रात बारिश होने के कारण गार्ड ने दुकान परिसर छोड़ पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन जाकर शरण ली थी. गार्ड के अनुसार, रात करीब दो बजे के बाद चोरी की घटना हुई. सुबह उसने जब दुकान का जायजा लिया, तो चोरी की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें