प्रभात इम्पैक्ट: जल्द चालू होगा सदर अस्पताल का आइसीयू

प्रभात इम्पैक्ट: जल्द चालू होगा सदर अस्पताल का आइसीयू

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2025 7:21 PM
feature

गिरिडीह की प्लेसमेंट एजेंसी करेगी संचालन, हैंडओवर की चल रही तैयारी प्रतिनिधि, गोड्डा. डीएमएफटी की राशि से बने 22 बेड वाले आईसीयू को अब जल्द ही चालू किया जाएगा. आइसीयू में कुल 22 बेड हैं और इसका संचालन करने की तैयारी अंतिम चरण में है. गिरिडीह की प्लेसमेंट एजेंसी को इसका संचालन सौंपा गया है और इसको लेकर अनुबंध भी हो चुका है. दवाओं और आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति के बाद आइसीयू जिलेवासियों के लिए उपलब्ध हो जायेगा. यह हाइटेक आइसीयू है जिसमें डीएमएफटी की राशि से अत्याधुनिक व कीमती चिकित्सा उपकरण लगाये गये हैं. इसके शुरू होने से जिले के मरीजों को काफी राहत मिलेगी. विशेषकर हार्ट अटैक, किडनी संबंधी समस्याएं और डायलिसिस की जरूरत वाले रोगियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. आइसीयू के शीघ्र संचालन की पृष्ठभूमि में प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार का असर माना जा रहा है. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इसे प्राथमिकता पर लिया और अब इसे चालू कराने की प्रक्रिया तेज़ हो गयी है. जीएनएम व टेक्नीशियनों को दिया गया प्रशिक्षण आइसीयू चालू किए जाने से पूर्व वहां बहाल किए गए जीएनएम और अन्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है. साथ ही वेंटिलेटर व अन्य उन्नत उपकरणों के संचालन के लिए विशेषज्ञ टेक्नीशियन की तैनाती की गई है. इससे हार्ट अटैक, किडनी की समस्या और गंभीर एक्सीडेंट जैसी स्थितियों में पीड़ित मरीजों का प्राथमिक उपचार बेहतर तरीके से हो सकेगा. मरीजों की हालत स्थिर होने पर उन्हें बड़े चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जा सकेगा. जिला प्रशासन देगा जरूरी उपकरण, संचालन करेगी प्लेसमेंट एजेंसी आईसीयू के संचालन में जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय रहेगा. आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सदर अस्पताल द्वारा की जाएगी. आईसीयू को उच्च मानकों के अनुरूप बनाया गया है. सभी कमरे वातानुकूलित हैं और एक समय में पर्याप्त संख्या में नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि मरीजों का समय पर उपचार हो सके. इसके लिए अलग से चिकित्सकों की तैनाती भी की जाएगी, जो सिर्फ आईसीयू के मरीजों की निगरानी करेंगे. पहले भी यहां आइसीयू का संचालन होता था, लेकिन तकनीकी व व्यवस्थागत कारणों से उसमें कई परेशानियां आती थीं. नयी व्यवस्था से अब इसका संचालन अधिक व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से हो सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version