पोड़ैयाहाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत पेरघोडीह गांव में रविवार को प्रभात खबर के तत्वावधान में ‘प्रभात संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह संवाद सामुदायिक भवन के सामने आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी चमकलाल मंडल ने की. कार्यक्रम का मुख्य विषय जल संचय को लेकर की जाती पहल तो क्षेत्र के किसान अतिवृष्टि व अनावृष्टि दोनों से होते बेफिक्र विषय पर स्थानीय किसानों ने अपने अनुभव और समस्याएं खुलकर साझा कीं. कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने कहा कि यह क्षेत्र पूरी तरह से मानसून पर निर्भर है. हर वर्ष कभी अतिवृष्टि तो कभी अनावृष्टि की मार से खेती प्रभावित होती है. उन्होंने बताया कि लगातार मई, जून और जुलाई में हो रही अनियमित बारिश के कारण धान की बुआई तक समय पर नहीं हो पायी है. कुछ ऊंचे इलाकों डंगाल क्षेत्र में तो मकई की बुवाई भी नहीं हो सकी, जबकि पिछले वर्ष यह फसल किसानों के लिए राहत लेकर आयी थी. किसानों ने बताया कि पेरघोडीह और इसके आसपास का इलाका पहाड़ी और सीढ़ीनुमा खेतों वाला है. जमीन पथरीली होने के कारण पानी को लंबे समय तक रोक कर रखना मुश्किल होता है. ऐसे में फसल की सिंचाई एक बड़ी चुनौती बन जाती है. किसानों और ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि क्षेत्र में जल संचय की बेहतर और स्थायी व्यवस्था होती, तो आज वे मौसम की मार से इस हद तक प्रभावित नहीं होते. उनका मानना है कि छोटे-छोटे चेक डैम, तालाब, सोख्ता और टांके जैसे उपाय अपनाकर जल संकट से काफी हद तक निजात पायी जा सकती है. कार्यक्रम का संचालन निरभ किशोर ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें