ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अमरपुर पंचायत भवन में प्रभात खबर द्वारा महिला संवाद का आयोजित किया गया. जेएसपीएलएस महिला एसएचजी से जुड़ी महिलाओं के बीच आयोजित संवाद की अध्यक्षता सोनी देवी ने की. महिलाओं को मिले बेहतर सुरक्षा विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जीवन में आ रही चुनौतियाें व इसके समाधान पर चर्चा की. इस दौरान लोगों ने कहा कि, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. महिलाओं ने कहा कि आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से महिलाएं बाहर असुरक्षित महसूस करतीं हैं. महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. महिला संवाद के दौरान अमृता कुमारी, कुमारी अमृता, सोनी कुमारी, शिला कुमारी, रेणु देवी, चंदा कुमारी, ब्यूटी देवी, कंचन कुमारी, कल्याणी कुमारी ने अपनी बातें रखीं.
संबंधित खबर
और खबरें