ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के कोलबड्डा गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर को लेकर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर से हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा मंदिर परिसर का परिक्रमा करते हुए कजरैल नदी पहुंची, जहां यजमान संतोष कुमार मंडल व उनकी धर्मपत्नी सुनैना देवी द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ संकल्प कर कलश में जल भरा गया. पुनः यात्रा नदी परिसर से होते हुए दुधकोल, सन्हौली, देवघर मोड़, पकड़िया, चांदा, परासी मोड़, महुआरा, बभनिया होते हुए कोलबड्डा गांव पहुंची. यहां गांव में अवस्थित मां दुर्गा मंदिर की परिक्रमा कर यात्रा को नवनिर्मित मंदिर परिसर लाया गया. यात्रा में 1501 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. जगह-जगह यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत-पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी. यात्रा में शामिल महिलाएं जय श्रीराम के नारे के साथ भक्ति के नारे में लीन थी.
संबंधित खबर
और खबरें