डीएवी एवं संत माइकल एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों का रहा बेहतर रिजल्ट

टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वालों में प्रथम स्थान प्रेम कुमार भगत

By SANJEET KUMAR | May 13, 2025 11:37 PM
an image

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में डीएवी स्कूल ऊर्जानगर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा फल में 12वीं के कॉमर्स संकाय में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वालों में प्रथम स्थान प्रेम कुमार भगत ने लाया है, जिसे 86% अंक प्राप्त हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर जिया रानी 79.6, तीसरे स्थान पर अमरिश कुमार माल 74.6, चौथे स्थान पर रिया कुमारी 74, विनीत कर्मकार 72%,आख्यान सिंह 69.6, आदित्य कुमार सिंह 69.2%, रीमा कुमारी 67%, नवनीत कुमार 64.4% तथा मीनाक्षी सिंह ने 62.8 प्रतिशत अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. वही 12वीं विज्ञान संकाय में विद्यालय टॉप 10 में रितेश कुमार पंडित 83.4% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दिव्यम पार्थ सारथी 83.2, अगम कुमार 83.8, किंजल शर्मा 78.6, यशवीर सिंह 78%, आर्यन राज 76.4, जिया हलीम 76.2, विवेक शर्मा 75.8, हिमांशु कुमार 75.4, पीयूष कुमार सिंह 75.4 अंक प्राप्त किया है. वही सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में टॉप 10 में आयुष कुमार ने 96.2% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर वैभव कुमार 95%, सत्यम सृष्टि 93.8, आकृति सिंह 93.02, मोहम्मद तलहा अली 93.6, अक्षय 92.6, अर्पित कुमार 91.4,पीहू मुखर्जी 90.6, आदित्य राज 90.2, कोमल कुमारी 89.8 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्र-छात्राओं के सफलता पर प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

संत माइकल एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल में मैट्रिक के सभी विद्यार्थी उतीर्ण

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version