अभाविप की बैठक में तिरंगा यात्रा की तैयारी पर चर्चा

स्वतंत्रता दिवस पर महागामा नगर में विशाल तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर अभाविप नगर इकाई की बैठक प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित आदर्श क्लब में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 8:40 PM
an image

तस्वीर-45 बैठक में शामिल अभाविप कार्यकर्ता व अन्य प्रतिनिधि, महागामा स्वतंत्रता दिवस पर महागामा नगर में विशाल तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर अभाविप नगर इकाई की बैठक प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित आदर्श क्लब में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अभाविप नगर उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने की. बैठक में कई संगठनों के सदस्यों व स्थानीय युवाओं ने भाग लिया. निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को महागामा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा 250 फीट लंबे तिरंगे के साथ सुबह 11 बजे महागामा प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर राजेंद्र स्टेडियम तक जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना का संचार करना और युवाओं को राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक बनाना है. बैठक के दौरान तिरंगा यात्रा के मार्ग व समय निर्धारण के साथ-साथ सुरक्षा व अनुशासन की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गयी. नगरवासियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार की गयी. इसके तहत स्कूलों, युवाओं तथा समाजसेवी संगठनों को भी कार्यक्रम से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. अभाविप कार्यकर्ताओं ने समस्त महागामा वासियों से तन, मन और सहयोग के साथ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में भाग लेने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version