महागामा अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक संपन्न

विश्व जनसंख्या दिवस, डायरिया रोकथाम और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की तैयारियों पर हुआ मंथन

By SANJEET KUMAR | July 10, 2025 12:02 AM
an image

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल महागामा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनायी गयी और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. डॉ. अंजुम ने सभी सीएचओ, एएनएम, सहिया साथी और बीटीटी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण समाज की समग्र प्रगति के लिए आवश्यक है, अतः दंपतियों को सही जानकारी देकर उन्हें प्रेरित किया जाना चाहिए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डायरिया की रोकथाम को लेकर विशेष पहल की जाएगी. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ओआरएस घोल और जिंक की गोलियों का वितरण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही मरीजों का उपचार शुरू किया जा सके. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि डायरिया से प्रभावित किसी भी व्यक्ति की पहचान होते ही उसे तत्काल महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाए, जिससे समय रहते उपचार उपलब्ध कराया जा सके. बैठक के दौरान मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम की जानकारी भी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी. फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए सामूहिक औषधि सेवन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने की बात कही गयी. बैठक में बीपीएम देवेंद्र कुमार, पीयूष प्रभाकर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. यदि आप चाहें तो इस रिपोर्ट को ग्राफिक्स, टेबल या इन्फोग्राफिक्स के साथ भी प्रस्तुत किया जा सकता है, जिससे यह पाठकों के लिए और अधिक आकर्षक और सूचनाप्रद बन सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version