शिक्षक के अभाव में दम तोड़ रही शिक्षा व्यवस्था

एकमात्र शिक्षक के भरोसे चल रहा है प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा

By SANJEET KUMAR | May 21, 2025 11:43 PM
an image

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का हाल बुरा नजर आ रहा है. मालूम हो कि घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में शिक्षक की घोर कमी नजर आती है. इस विद्यालय में एक मात्र सरकारी शिक्षक छोटेलाल शर्मा हैं, जो बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित हैं. जानकारी के मुताबिक प्रभारी प्रधानाध्यापक वर्ष 2015 से प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. बता दें कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर विद्यालय में नामांकित कुल 60 बच्चों को पठन-पाठन कराने का भार है. इसके साथ ही एकमात्र शिक्षक स्मार्ट टीवी पर भी बच्चों को पठन-पाठन से संबंधित जानकारी मुहैया कराने का कार्य किया करते हैं.

एक शिक्षक के भरोसे बेहतर पढ़ाई की उम्मीद करना बेइमानी

क्या कहते हैं बीपीओ

पथरगामा प्रखंड के अधीन कुछ विद्यालय हैं, जहां शिक्षक की कमी है. इसकी जानकारी से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. कहा कि फिलहाल उपलब्ध साधन व व्यवस्था के तहत विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य संपादित किया जा रहा है.

– मो. कमालउद्दीन बीपीओ, शिक्षा विभागस, पथरगामा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version