पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का हाल बुरा नजर आ रहा है. मालूम हो कि घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में शिक्षक की घोर कमी नजर आती है. इस विद्यालय में एक मात्र सरकारी शिक्षक छोटेलाल शर्मा हैं, जो बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित हैं. जानकारी के मुताबिक प्रभारी प्रधानाध्यापक वर्ष 2015 से प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. बता दें कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर विद्यालय में नामांकित कुल 60 बच्चों को पठन-पाठन कराने का भार है. इसके साथ ही एकमात्र शिक्षक स्मार्ट टीवी पर भी बच्चों को पठन-पाठन से संबंधित जानकारी मुहैया कराने का कार्य किया करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें