जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर जय नारायण प्लस टू में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य खालिद तमीज ने पुरस्कृत किया. इस संबंध में शारीरिक शिक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि नगर भवन गोड्डा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जय नारायण प्लस टू विद्यालय महागामा के छात्र राहुल कुमार ने अंडर-19 बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त किया है. वहीं अंडर-19 के युगल प्रतियोगिता में राहुल कुमार और लकी कुमार ने रजत पदक और अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में रानी कुमारी ने कांस्य पदक तथा युगल वर्ग में खुशी कुमारी और प्रीति कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. बताया गया कि विद्यालय के एक छात्र राहुल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो रांची रवाना हो गया है. मौके पर खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया. प्राचार्य खालिद तमीज ने बताया कि शिक्षक जयशंकर सिंह के कुशल प्रशिक्षण के बदौलत विद्यालय के कई छात्र -छात्राएं राज्य व नेशनल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडल व ट्राफी जीत चुके है.आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. इसके लिए विद्यालय के बच्चे अनुशासन में रहकर खेल का अभ्यास करें. इस अवसर पर दिनेश हांसदा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें